आपको इंश्योरेंस से होने वाली धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने की ज़रूरत क्यों है?
आपको इंश्योरेंस से होने वाली धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने की ज़रूरत क्यों है?
ख़ुद को और अपने परिवार को इंश्योरेंस से होने वाली धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने की सबसे अहम वजह यह है कि आपको अपनी मेहनत की कमाई किसी ऐसे झूठे इंश्योरेंस प्रॉडक्ट पर ख़र्च न करनी पड़े, जिससे कोई फ़ायदा नहीं मिलता. धोखाधड़ी करने वाले आपसे लम्पसम भुगतान लेकर फर्जी पॉलिसी बेच देंगे और जब आप क्लेम फाइल करेंगे, तो इंश्योरेंस पॉलिसी या प्रोवाइडर का कोई रिकॉर्ड नहीं होता है.
आपको सही वाले कॉल भी आ सकते हैं, जिसमें कहा गया हो कि आपको अतिरिक्त पॉलिसी बेनिफिट मिल सकता है या कुछ शुल्कों के बदले अपनी पॉलिसी के प्रीमियम पर छूट मिल सकती है. इसे और ज़्यादा सही दिखाने के लिए, हो सकता है कि वे इंश्योरेंस इंडस्ट्री और इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स के बारे में अच्छी बैकग्राउंड जानकारी का प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, एक बार जब आप उनके द्वारा मांगी गई फीस का भुगतान कर देंगे , तो पैसे वापस पाने या इन कॉल्स के सोर्स को ट्रैक करने का कोई तरीका नहीं होगा.
ज़्यादा खतरनाक स्थिति में, आपकी निजी &वित्तीय जानकारी, गलत लोगों के हाथों में जा सकती है और आपके परिवार की सुरक्षा को खतरा हो सकता है!