हमारी पहचान
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस) एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसका गठन टाटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड और एआईए ग्रुप लिमिटेड ने किया है (एआईए). टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस में भारत में टाटा के अग्रणी नेतृत्व की स्थिति और एशिया प्रशांत क्षेत्र के 18 बाजारों में फैले दुनिया के सबसे बड़े, स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध अखिल एशियाई लाइफ इंश्योरेंस ग्रुप के रूप में एआईए की मौजूदगी शामिल है. टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस भी भारतीय निजी सेक्टर की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी में से एक है.


हमारे
प्रोडक्ट्स
हम आपकी ज़रूरतों के अनुसार लाइफ, सेविंग, वेल्थ और रिटायरमेंट से जुड़े कई तरह के सॉल्यूशन ऑफ़र करते हैं. आप हमारे प्रॉडक्ट्स का प्रीमियम चेक कर सकते हैं, हमारे विशेषज्ञ से मिलने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं या पॉलिसी ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.
पुरस्कार
और मान्यताएं
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस को लगातार चार साल तक प्रतिष्ठित एओएन बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.


लीडरशिप
अपनी क्षमता के अनुसार अपने ग्राहकों की सेवा करने का हमारा समर्पण बोर्डरूम पर नहीं रुकता. टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस में, हमारे लीडर हमारे ग्राहकों और उन समुदायों पर, जिनमें हम रहते हैं और हर दिन काम करते हैं, उन पर सकारात्मक प्रभाव डालकर हमारे मिशन को कायम रखते हैं.
मीडिया सेंटर
कॉर्पोरेट इवेंट्स, इंटरव्यू, लेटेस्ट न्यूज़, ब्रेकिंग स्टोरी, टीवी कैंपेन आदि पर मीडिया कवरेज के साथ, टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस द्वारा जारी सभी प्रेस रिलीज़ और फैक्ट शीट का एक्सेस पाएँ.


हमारी
संस्कृति
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस में, हमारी वैल्यू लोगों और विविधता के प्रति सम्मान पर ज़ोर देती हैं और हमें लगता है कि एम्प्लॉई लम्बे समय तक काम करते हैं और उनकी वैल्यू होती हैं, और यह उनका योगदान है जो हमारे संगठन के निर्माण के आधार के रूप में कार्य करता है.
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर)
टाटा ग्रुप का हिस्सा होने के नाते, हम अपने विज़न को टाटा ग्रुप के मूल उद्देश्य के अनुरूप बनाते हैं:
समाज की लाइफ को बेहतर बनाने के लिए, हम लंबी अवधि के स्टेकहोल्डर वैल्यू क्रिएशन के जरिए उनकी सेवा करते हैं.

यहां संपर्क करें
अधिक जानें
-
सोमवार - शनिवार | 10 am - 7 pm IST
कॉल शुल्क लागू