कोई प्रासंगिक खोज परिणाम नहीं मिला.
ज़्यादातर खोजा गया
जहां आपने छोड़ा था वहीं से शुरू करें
कॉल
मौजूदा पॉलिसी के लिए
प्रीमियम, भुगतान या किसी सर्विसिंग आवश्यकता पर प्रश्न हैं?
हमें कॉल करें:
समर्पित एनआरआई हेल्पडेस्क:
सोमवार - शनिवार | भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
कॉल शुल्क लागू
नई पॉलिसी के लिए
क्या आप नई पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं?
भारतीय निवासियों के लिए
सोमवार - शनिवार | भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक
कॉल बैक के लिए मिस्ड कॉल दें:
सोमवार - रविवार | भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक
राइडर जोड़ें^
अपना प्लान कवरेज बढ़ाने के लिए
*नियम और शर्ते लागू
Are you an NRI?
टाटा एआईए गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान एक सेविंग्स प्लान है, जिसकी मदद से आप अपने जीवन की प्रमुख उपलब्धियों को पूरा करने और अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए जरुरी सेविंग कर सकते हैं. इस प्लान के ज़रिए, आप जीवन बीमा कवरेज का फ़ायदा उठा सकते हैं, साथ ही अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कुछ बचत भी कर सकते हैं.
गारंटीड रिटर्न प्लान आपको एक निश्चित पॉलिसी अवधि में अपनी पसंद की फ्रीक्वेंसी के अनुसार प्रीमियम भुगतान के ज़रिये बचत करने का एक अनुशासित तरीका अपनाने में मदद करता है. पॉलिसी पर मिलने वाले रिटर्न कम जोखिम वाले होते हैं और इसका इस्तेमाल जीवन बीमा कवर के तहत आपके परिवार की सुरक्षा करते हुए आने वाले समय में कई तरह के वित्तीय लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. सेविंग्स प्लान कैसे काम करता है इसके बारे में यहां संक्षिप्त जानकारी दी गई है:
सम एश्योर्ड/कवरेज
जीवन बीमा कवरेज सेविंग प्लान का एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट है क्योंकि यह राशि आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार की भविष्य की वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करेगी. इसलिए, अपने परिवार के लिए पर्याप्त जीवन बीमा कवरेज चुनें.
सेविंग्स
आप यह भी चुन सकते हैं कि पॉलिसी की अवधि में आपको कितनी वित्तीय राशि बचानी है. अगर आप पॉलिसी की अवधि पूरी कर लेते हैं, तो पॉलिसी की मैच्योरिटी पर ये गारंटीड रिटर्न आपको दिए जाएंगे.
प्रीमियम भुगतान
आपके द्वारा चुनी गई प्रीमियम राशि से आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आप कितनी बचत कर सकते हैं और लाइफ़ कवर में कितना योगदान दिया जा सकता है. आपकी पसंद के अनुसार प्रीमियम भुगतान अवधि और भुगतान की फ्रीक्वेंसी को भी चुना जा सकता है.
पॉलिसी टर्म
यह पूरी कवरेज अवधि है, जिसके दौरान आप प्रीमियम का भुगतान करते हैं, अपने पैसे बचाते हैं और लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त करते हैं. आप पॉलिसी अवधि चुन सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितने वर्षों के लिए जीवन बीमा कवरेज की ज़रूरत है और आप कितने वर्षों के लिए अपना फाइनेंशियल कॉर्पस बनाने के लिए बचत करना चाहते हैं.
वित्तीय सुरक्षा
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपका असामयिक निधन हो जाता है, तो पॉलिसी के तहत डेथ बेनिफिट का भुगतान आपके बेनिफिशियरी को उनकी वित्तीय सुरक्षा के लिए किया जाएगा. हालांकि, अगर आप पॉलिसी अवधि तक जीवित रहते हैं, तो आपके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान की राशि का भुगतान आपको कर दिया जाएगा.
पर्याप्त बीमा कवरेज के साथ, आप लंबी अवधि की बचत और लगातार जीवन बीमा कवरेज के लिए किफायती प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गारंटीड* इनकम पाएँ, जैसे कि बच्चों की शिक्षा सुरक्षित करना, घर खरीदना या जल्दी रिटायरमेंट के लिए धन इकट्ठा करना.
*नियम और शर्ते लागू
आपकी ज़रूरतों/लक्ष्यों के आधार पर लम्पसम गारंटीड राशि, रेगुलर इनकम या व्होल लाइफ इनकम प्राप्त करने की सुविधा.
पॉलिसी जारी होने के पहले दिन से ही हमारे किसी भी प्लान विकल्प के तहत अपने परिवार को सुरक्षित जीवन बीमा कवर से सुरक्षित रखें.
अगर आप एंडोमेंट प्लान का विकल्प चुनते हैं, तो हर पॉलिसी वर्ष में गारंटीड* मैच्योरिटी बेनिफ़िट का एक प्रतिशत मिलेगा, जो साल-दर-साल आपके कॉर्पस को बूस्ट कर सकता है.
*नियम और शर्ते लागू
लागू इनकम टैक्स# कानूनों के अनुसार इनकम टैक्स के फ़ायदे पाएं और टैक्स बचाएं.
होल लाइफ़ इनकम ऑप्शन के तहत अपने जीवनसाथी को एक ही पॉलिसी में कवर करने की सुविधा.
आप अपनी प्रीमियम राशि का भुगतान सिंगल/वार्षिक/अर्ध-वर्षा/तिमाही/मासिक भुगतान मोड में कर सकते हैं.
हमारे वैकल्पिक राइडर्स^ के साथ अपनी सुरक्षा बढ़ाएँ, जो आपको अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हार्ट कंडीशन, आकस्मिक विकलांगता आदि से बचाते हैं.
प्लान विकल्प की तुलना
एंडॉमेंट |
रेगुलर इनकम |
व्होल लाइफ इनकम |
|
न्यूनतम प्रीमियम राशि |
₹ 24,000 प्रति वर्ष |
₹ 24,000 प्रति वर्ष |
₹ 24,000 प्रति वर्ष |
अधिकतम प्रीमियम राशि |
कोई सीमा नहीं, अंडरराइटिंग के अधीन |
कोई सीमा नहीं, अंडरराइटिंग के अधीन |
कोई सीमा नहीं, अंडरराइटिंग के अधीन |
प्रीमियम भुगतान की फ्रेक्वेंसी |
सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक मोड |
सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक मोड |
सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक मोड |
पेआउट मोड |
मैच्योरिटी होने पर लम्पसम राशि पाएं |
प्लान के विकल्प के अनुसार रेगुलर इनकम पाएं |
पॉलिसी की अवधि के बाद बीमित व्यक्ति (यों) की मृत्यु होने पर नॉमिनी के लिए इनकम के साथ-साथ प्रीमियम का रिटर्न भी पाएं |
इनकम मोड |
लागू नहीं |
सालाना |
मंथली/सालाना |
लम्पसम मैच्योरिटी बेनिफ़िट |
हाँ! गारंटीड मैच्योरिटी बेनिफिट (जीएमबी) का भुगतान पॉलिसी अवधि के अंत में किया जाएगा |
नहीं |
नहीं |
कार्पस बूस्ट करने के लिए गारंटीड एडिशन~ |
हाँ |
नहीं |
नहीं |
व्होल लाइफ इनकम |
नहीं |
नहीं |
हाँ! आपकी आयु के 116 वर्ष तक |
डेथ बेनिफिट |
हाँ |
हाँ |
हाँ |
अपने जीवनसाथी को जॉइंट लाइफ़ विकल्प से कवर करें |
नहीं |
नहीं |
हाँ |
कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा प्रदान करने के लिए वैकल्पिक राइडर्स^ |
हाँ |
हाँ |
हाँ |
पहले दिन से ही बीमा सुरक्षा |
हाँ |
हाँ |
हाँ |
पॉलिसी अवधि के दौरान लाइफ़ कवर बढ़ाना |
हाँ |
नहीं |
नहीं |
टाटा एआईए वाइटैलिटी वेलनेस प्रोग्राम में एनरोल करने का विकल्प% |
हाँ |
हाँ |
हाँ |
इनकम टैक्स# के फायदे |
हाँ |
हाँ |
हाँ |
ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया प्लान ब्रोशर देखें.
गारंटीड रिटर्न इनकम प्लान में निम्नलिखित फायदे मिलते हैं:
गारंटीड रिटर्न प्लान पॉलिसीधारक को कम जोखिम वाले निवेश विकल्प प्रदान करते हैं क्योंकि ये प्लान मार्केट से जुड़े नहीं होते हैं और आपको पता होता है कि पहले दिन से ही आपको कितने रिटर्न मिलेंगे.
गारंटीड रिटर्न इनकम प्लान से आपको लम्पसम या इनकम के एक रेगुलर स्रोत के तौर पर इनकम मिलती है, जो आपके जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है या जीवन यापन के खर्चों को पूरा करने के लिए रिटायरमेंट की प्लानिंग बना सकता है.
आप लागू इनकम टैक्स# कानूनों के मुताबिक इनकम टैक्स के फायदे पा सकते हैं और ₹46,800** तक टैक्स बचा सकते हैं
प्लान की कवरेज बढ़ाने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आप वैकल्पिक राइडर्स^ जोड़ सकते हैं
स्टेप 1 - प्लान विकल्प चुनें.
टाटा एआईए गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान में प्लान के ये तीन विकल्प दिए जाते हैं:
विकल्प I — एंडोमेंट विकल्प: अगर आप रेगुलर प्रीमियम राशि का भुगतान करना चाहते हैं और मैच्योरिटी पर लम्पसम गारंटीड* राशि पाना चाहते हैं, तो इस प्लान को चुनें.
विकल्प II - रेगुलर इनकम: अगर आप प्रीमियम, भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि चुनने की सुविधा के साथ एक निश्चित समय के लिए गारंटीड रेगुलर इनकम प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस प्लान का विकल्प चुनें.
विकल्प III - व्होल लाइफ़ इनकम: अगर आप अपनी 116 साल की उम्र तक के पूरे जीवन के लिए गारंटीड* इनकम पाना चाहते हैं, तो इस प्लान का विकल्प चुनें. यह प्लान विकल्प यह सुनिश्चित करता है कि आपके रिटायरमेंट के वर्षों के दौरान आपकी इनकम का एक रेगुलर स्ट्रीम रहे.
स्टेप 2 - गारंटीड मैच्योरिटी राशि विकल्प का चयन करें
अपने जीवन के लक्ष्यों के आधार पर गारंटीड* मैच्योरिटी वाली राशि का विकल्प चुनें.
स्टेप 3 - प्रीमियम भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि का चयन करें.
अपनी सुविधा के अनुसार उपयुक्त प्रीमियम भुगतान और पॉलिसी अवधि चुनें
स्टेप 4 - प्रीमियम भुगतान करें
अब आप अपने टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान के लिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं, यह प्लान विकल्प और अपनी पसंद की पॉलिसी अवधि पर निर्भर करता है. अगर आपने पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी है, तो आप हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई भी डिजिटल भुगतान चैनल चुनकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और चेक-आउट कर सकते हैं.
*नियम एवं शर्ते लागू
हमारे विशेषज्ञ आपकी सहायता करने में प्रसन्न हैं!
सेविंग प्लान क्या होता है?
जीवन बीमा पॉलिसी में बचत प्लान आपके जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बचत के साथ जीवन बीमा कवरेज प्रदान करके एक कॉम्बिनेशन प्रदान करता है, ताकि आपके परिवार को अप्रत्याशित परिस्थितियों से बचाया जा सके. सेविंग प्लान के तहत कैश वैल्यू का कॉम्पोनेन्ट आपको धन कमाने में मदद करता है और इसका इस्तेमाल कई उद्देश्यों जैसे कि आपके बच्चे की शिक्षा के लिए धन जुटाना, छुट्टी की योजना बनाना या जीवन के किसी भी लक्ष्य को पूरा करने में मदद करता है.
सेविंग प्लान से जुड़ा लाइफ इंश्योरेंस कॉम्पोनेन्ट किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जैसे कि बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को डेथ बेनिफिट प्रदान करेगा, ताकि आपके परिवार का वित्तीय भविष्य सुरक्षित रहे.
मुझे सेविंग प्लान की ज़रूरत क्यों है?
सेविंग प्लान आपको व्यवस्थित बचत के साथ बीमा कवर भी देता है. यह प्लान आपके लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने और आपके परिवार की भविष्य की वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपनी बचत को बढ़ाने में आपकी मदद करता है.
गारंटीड रिटर्न प्लान क्या होते हैं?
गारंटीड रिटर्न इनकम प्लान एक तरह का सेविंग प्लान होता है, जो निश्चित समय के लिए किए गए निवेश पर गारंटीड रिटर्न देता है. चूंकि रिटर्न मार्केट से जुड़े नहीं होते हैं, इसलिए आपको पता है कि पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको कितनी राशि मिलेगी.
एक निवेशक गारंटीड रिटर्न इनकम प्लान से होने वाली इनकम में कितनी कमाई की उम्मीद कर सकता है?
गारंटीड रिटर्न इनकम प्लान से एक निवेशक कितनी इनकम की उम्मीद कर सकता है, यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जिसमें निवेश की गई राशि, निवेश की अवधि और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिए जाने वाले रिटर्न की गारंटीड दर शामिल है.
क्या गारंटीड रिटर्न प्लान काफी होते हैं?
आपके जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गारंटीड रिटर्न इनकम प्लान निवेश का एक अच्छा विकल्प है. रिटर्न उन निवेशकों के लिए आकर्षक होते हैं, जो बाज़ार से जुड़े रिटर्न की तुलना में स्टेबिलिटी और गारंटीड रिटर्न की तलाश में हैं. यह तय करना कि गारंटीड रिटर्न इनकम प्लान निवेश का अच्छा विकल्प है या नहीं, यह निवेशक के जीवन के लक्ष्यों और निवेश की रणनीति पर निर्भर करेगा.
राइडर्स^ क्या होते हैं? मुझे राइडर की ज़रूरत क्यों है?
राइडर्स^ ऐसे अतिरिक्त प्रावधान हैं जिन्हें आप अपनी बेसिक बीमा पॉलिसी में शामिल कर सकते हैं, ताकि आपको मिलने वाली सुरक्षा और फ़ायदे बेहतर हो सकें. ये राइडर्स^ अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों, गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, मृत्यु, दुर्घटना के कारण विकलांगता आदि के खिलाफ कवरेज देते हैं.
क्लेम सेटलमेंट रेशियो क्या होता है?
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो को किसी बीमा कंपनी द्वारा पास किए गए क्लेम्स की संख्या के रूप में संदर्भित किया जाता है. यह किसी इंश्योरर द्वारा सेटल गए क्लेम की संख्या और एक निश्चित अवधि में फ़ाइल किए गए क्लेम की संख्या का रेश्यो होता है.
पॉलिसी कब लैप्स हो जाती है?
जब ग्रेस पीरियड के भीतर पूरे दो वर्षों के प्रीमियम का भुगतान नहीं किया गया हो, तो पॉलिसी पहले भुगतान न किए गए प्रीमियम की देय तिथि से लैप्स हो जाएगी और पॉलिसीधारक को कोई बेनिफिट नहीं दिया जाएगा.
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान के तहत अलग-अलग प्लान विकल्प क्या हैं?
टाटा एआईए गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान में निम्नलिखित तीन प्लान विकल्प दिए गए हैं:
क्या मुझे इस प्लान के साथ टैक्स संबंधी कोई बेनिफिट मिलेगा?
हां! आप लागू इनकम टैक्स# कानूनों के अनुसार आयकर में कटौती का लाभ उठा सकते हैं और 46,800**
तक टैक्स बचा सकते हैं
क्या टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान में लोन की सुविधा मिलती है?
हाँ, टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान लोन की सुविधा देता है. एक बार जब पॉलिसी सरेंडर वैल्यू हासिल कर लेती है, तो आप पॉलिसी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो सरेंडर मूल्य के 80% से अधिक न हो. आप इस लोन का इस्तेमाल किसी भी छोटी अवधि के जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
इस प्लान के लिए न्यूनतम कितनी प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा?
जब आप टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं, तो न्यूनतम प्रीमियम राशि ₹24,000 प्रति वर्ष देनी होगी.
इस लाइफ़ इंश्योरेंस निवेश प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी क्या है?
आप चुने गए प्लान विकल्प के आधार पर प्रीमियम भुगतान की निम्नलिखित फ्रीक्वेंसी में से चुन सकते हैं
मैं अपने टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान में राइडर्स^ कब शामिल कर सकता हूँ?
पॉलिसी खरीदते समय आप पॉलिसी में उपलब्ध राइडर विकल्पों में से एक या अधिक जोड़ सकते हैं. इस प्लान के साथ निम्नलिखित राइडर्स उपलब्ध हैं.
क्या यह प्लान ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी का विकल्प प्रदान करता है?
हाँ, टाटा एआईए गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान के व्होल लाइफ़ इनकम प्लान विकल्प के साथ, आप जॉइंट लाइफ़ पॉलिसी चुन सकते हैं और उसी प्लान के तहत अपने जीवनसाथी के लिए कवरेज पा सकते हैं.
इस प्लान में इनकम की अवधि क्या है?
अगर आप रेगुलर इनकम प्लान का विकल्प चुनते हैं, तो गारंटीड एनुअल इनकम का भुगतान पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद, पॉलिसी की अवधि के आधार पर एक फिक्स्ड इनकम अवधि के लिए किया जाता है. और अगर आप व्होल लाइफ़ इनकम का विकल्प चुनते हैं, तो भुगतान पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद साल के आखिर से शुरू होगा और बीमाधारक की मृत्यु (सिंगल लाइफ़) या दूसरे की मृत्यु (ज्वाइंट लाइफ़) के केस में होने तक देय होगा.
क्लेम सेटलमेंट के लिए कौन से दस्तावेज ज़रूरी हैं?
क्लेम की जानकारी और सेटलमेंट की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट जानने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.
मैं इस सेविंग प्लान के तहत क्लेम कैसे फाइल कर सकता/सकती हूँ?
क्लेम फाइल करने के लिए, आप हमसे संपर्क करने के लिए, इनमें से कोई भी चैनल चुन सकते हैं.
हमें ईमेल करें: customercare@tataaia.com
हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें - 1860-266-9966 (स्थानीय शुल्क लागू )
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी के किसी भी ब्रांच ऑफिस में जाएं
हमें सीधे यहां लिखें:
क्लेम डिपार्टमेंट ,
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
B- विंग, 9वीं मंजिल,
आई- थिंक टेक्नो कैंपस,
टीसीएस के पीछे, पोखरण रोड नं.2,
ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के नज़दीक,
ठाणे (वेस्ट) 400 607.
आईआरडीए रेजिस्ट्रशन नंबर 110
अगर नॉमिनी भारत से बाहर हैं, तो क्लेम कैसे प्रोसेस किया जाएगा?
अगर नॉमिनी भारत से बाहर हैं और यहाँ क्लेम फाइल करना चाहते हैं, तो वे ईमेल के जरिए या हमारी वेबसाइट पर ऑनलाइन दस्तावेज़ों की स्टेस्टेड कॉपी अपलोड करके ऑनलाइन क्लेम फाइल कर सकते हैं. अगर नॉमिनी क्लेम को ऑफलाइन फाइल करना चाहते हैं, तो वे भारत में अपने प्रतिनिधि को अपने दस्तावेज़ कोरियर कर सकते हैं, जो हमारे ऑफिस में जाकर प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.
क्या क्लेम उसी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ब्रांच में फाइल किया जाना है जहां से पॉलिसी खरीदी गई थी?
नहीं, आपकी/नॉमिनी की सुविधा के अनुसार, यह क्लेम टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस की किसी भी ब्रांच में फाइल किया जा सकता है. आप हमारे ऑफ़िस ब्रांच का पता लगा सकते हैं और क्लेम शुरू करने के लिए अपनी नज़दीकी ब्रांच में जा सकते हैं.
अस्वीकरण